Uttrakhand News :केदार घाटी में अभी भी लापता है 17 लोग,गुमशुदा 17 लोगों में तीर्थ यात्रियों के साथ कुछ स्थानीय लोग भी शामिल

0
ख़बर शेयर करें -

केदारघाटी में 18 दिन पहले आई आपदा के बाद से अब तक सात शव मिल चुके हैं। इनमें से छह की पहचान हो पाई है। इस बीच सोनप्रयाग थाने में 23 व्यक्तियों की गुमशुदगी दर्ज कराई जा चुकी है।

💠इनमें छह लोग वो हैं, जिनके शव बरामद हो चुके हैं।

जिस शव की अभी तक पहचान नहीं हुई है, उसकी गुमशुदगी दर्ज है या नहीं, इसको लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। गुमशुदा 17 लोगों में तीर्थ यात्रियों के साथ कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। इनकी तलाश में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सर्च अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का आगाज़, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया उद्घाटन

💠पड़ावों और धाम में लगभग 15 हजार तीर्थयात्री थे मौजूद

31 जुलाई की रात बादल फटने और भूस्खलन होने से केदारनाथ पैदल मार्ग कई स्थानों पर ध्वस्त हो गया था। उस दिन पैदल मार्ग के पड़ावों और धाम में लगभग 15 हजार तीर्थयात्री मौजूद थे, जिसमें कुछ लोग लापता हो गए। इनके मलबे में दबे होने की आशंका के दृष्टिगत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरफ की टीम भू्स्खलन प्रभावित लिनचोली समेत विभिन्न स्थानों पर खोजबीन कर रही है।

अब तक लिनचोली में मलबे से छह व्यक्तियों के शव मिल चुके हैं। इसके अलावा एक शव गुप्तकाशी के पास नदी में मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा नशे के विरुद्ध सख्त, नशे के सौदागरों पर कसी जा रही नकेल 07 लाख से अधिक कीमत की गांजा तस्करी में लिप्त 03 तस्करों पर थाना देघाट में गैगस्टर एक्ट में हुआ मुकदमा

गुरुवार को लिनचोली में मलबे व पत्थरों के नीचे तीन शव मिले थे, जिनकी पहचान अर्चना एन्क्लेव गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सुमित शुक्ला (21) व चिराग गुप्ता (20) और न्यू मांडलोई मयूर विहार दिल्ली निवासी निखिल सिंह (20) के रूप में हुई। उनका एक साथी कृष्ण पटेल उर्फ पिंटू निवासी जयपालपुर गाजियाबाद अभी लापता है।

जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के डा. मनीष कुमार ने बताया कि तीनों की मौत सांस की नली में मिट्टी जाने और दम घुटने से हुई। उनके शव जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *