Uttrakhand News:पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर, चोरी की हुई 14 बाइक बरामद

ख़बर शेयर करें -

यहां ऊधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमा एफआईआर संख्या 260/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसके अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा आदेश निर्गत किए गए थे। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशानिर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गए तथा मुखबिरों को मामूर किया गया।

🔹14 चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा की गई बरामद

इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी उ0नि0 नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 3 अगस्त की रात्रि में मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाईकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुए दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया उनके कब्जे से उनके द्वारा ऊंची झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा बरामद की गई।