Uttrakhand News :10 लाख लोगों को मिला आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज,54 लाख से अधिक व्यक्तियों के बने आयुष्मान कार्ड, खर्च हुए 1900 करोड़

0
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में आयुष्मान योजना आमजन के लिए एक बड़ी राहत बन कर सामने आई है। इस योजना में अब तक 9,95,889 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। इसमें 1900 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है।

💠2024 तक पांच साल से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं 

सरकार ने आयुष्मान योजना में प्रदेश के प्रति परिवार के लिए पांच लाख रुपये तक प्रति वर्ष निश्शुल्क इलाज की व्यवस्था की है। इसका लाभ आमजन को मिल रहा है। प्रदेश सरकार इस योजना के तहत अभी तक 54 लाख से अधिक व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बना चुकी है। कार्ड से प्रदेश के सभी सरकारी व सूचीबद्ध अस्पतालों में मरीजों का निश्शुल्क इलाज किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य अब इस योजना के तहत मार्च, 2024 तक पांच वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का है।

यह भी पढ़ें 👉  National News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 का करेंगे उद्घाटन,32 से अधिक देशों के राजनयिक होंगे शामिल

स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत का कहना है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार के लिए पांच लाख रुपये का निश्शुल्क इलाज की व्यवस्था है। आंकड़ों को देखें तो यह योजना किसी संजीवनी से कम नहीं है। सरकार का उद्देश्य शत-प्रतिशत प्रदेशवासियों को इस योजना के दायरे में लाना है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सीमांत गांवों के समग्र उत्थान में सहभागी बनेंगे वैज्ञानिक दारमा घाटी में अनुसंधान परियोजना की रणनीतिक बैठक संपन्न

💠प्रदेश में आयुष्मान कार्ड से हुए उपचार

💠जिला- आयुष्मान कार्ड – उपचार

अल्मोड़ा- 272763- 27086
बागेश्वर – 119867- 11829
चमोली – 211040 – 35610
चंपावत- 125272 – 17444
देहरादून – 112592 – 268779
हरिद्वार – 908322 – 171210
नैनीताल – 516223 – 87359
पौड़ी – 389934 – 82841
पिथौरागढ़ – 228072 – 31108
रुद्रप्रयाग – 127111 – 21798
टिहरी – 332797 – 58358
यूएस नगर – 888549 – 149295
उत्तरकाशी – 186226 – 33272
कुल –5418768 – 995889

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *