Uttrakhand News :केदारनाथ धाम में करीब एक घंटे तक तेज बर्फबारी,अधिकतम पारा माइनस 4 व न्यूनतम पारा माइनस सात तक पहुंचा

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने बुधवार को फिर करवट बदली। केदारनाथ धाम में देर शाम करीब एक घंटे तक तेज बर्फबारी हुई। वहीं, शीतलहर चलने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ में अधिकतम पारा माइनस 4 व न्यूनतम पारा माइनस सात तक पहुंच गया है।

💠यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए बीकेटीसी व नगर पंचायत ने अलाव की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

सुबह से केदारनाथ में मौसम साफ था और धूप खिली हुई थी। दोपहर तक यहां चटक धूप का यात्री आनंद लेते रहे, लेकिन दोपहर बाद धाम में बादल छा गए। कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

💠दो सेमी तक बर्फ जमी

शाम पांच बजे के बाद तेज बर्फबारी होने लगी। इस दौरान यहां लगभग दो सेमी बर्फ की परत भी जम गई। केदारनाथ में मौजूद गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारी गोपाल सिंह रौथाण ने बताया कि बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ में तापमान में काफी गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *