Uttrakhand News :एक से आठ नवंबर तक बनबसा में होगी अग्निवीर भर्ती

ख़बर शेयर करें -

बनबसा स्थित आर्मी स्टेशन में एक से 8 नवंबर तक चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के युवाओं की अग्नि वीर भर्ती रैली होगी

💠प्रशासन की ओर से सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा।

भारती के दौरान युवाओं की सुविधा के लिए इस बार प्रशासन की ओर से सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएग

बुधवार को जाएं नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेना भारती कार्यालय पिथौरागढ़ से आई निदेशक सेना भर्ती संगठन करनाल राहुल मेलगे ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ चंपावत के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली बनबसा में होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी,अन्य जिलों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार

💠नेट कनेक्टिविटी के साथ कंप्यूटर सुविधा रहेगी।

डीएम ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया अभ्यर्थियों को भर्ती के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा जिसमें नेट कनेक्टिविटी के साथ कंप्यूटर सुविधा रहेगी यहां अभ्यार्थियों की मदद के लिए कार्मिक तैनात रहेंगे।

💠उचित मूल्य पर भोजन फल अंडे आदि की उपलब्धता। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

डीएम ने विभागों से मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस की तैनाती पेयजल व विद्युत आपूर्ति पार्किंग तथा आवागमन के लिए बस वह टैक्सी व्यवस्था टनकपुर पालिका को बनबसा को अभ्यर्थियों के रहने के लिए आवास व्यवस्था वह मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने को कहा है।भर्ती  के दौरान उचित मूल्य पर भोजन फल अंडे आदि की उपलब्धता पर पूर्ति विभाग नजर रखेगा।

💠बैठक में सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से मेजर सिराज एडीएम हेमंत कुमार वर्मा आदि रहे।