Uttrakhand Breaking :यहा युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब,ग्रामीणों की ओर से तेंदुए के हमले की जताई गई शंका

0
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल से करीब 21 किलोमीटर दूर स्थित तल्ला बगड़ के तोला गांव में एक युवती शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि युवती को तेंदुआ उठा ले गया।

वन विभाग समेत ग्रामीणों ने देर रात तक जंगल में युवती की खोजबीन की मगर उसका पता नहीं लग पाया। ग्रामीणों ने जंगल में युवती के कपड़े और मोबाइल का कवर मिलने का भी दावा किया है।

गांव की सुमन मेहरा (22) पुत्री गोधन सिंह मेहरा शुक्रवार को घर में अकेली थी। उसके माता-पिता किसी काम से सौड़ गए थे। बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे जब उसके माता-पिता घर पहुंचे तो सुमन नहीं दिखाई दी। खेत में बंधा कुत्ता घर पर मिला तो सुमन की मां की टेंशन बढ़ गई। वह खेत में गईं तो वहां सुमन का एक कपड़ा, चप्पल और फोन का कवर वहां पड़ा मिला। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सुमन को तेंदुआ उठा ले गया है। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 50 से ज्यादा कर्मचारियों और ग्रामीणों की टीम ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम टार्च व ग्रामीण जलती मशालों के साथ जंगल में खोजबीन करती रही लेकिन सुमन का पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि खेत में तेंदुए या बाघ के पैरों के निशान दिखाई दे रहे हैं। इधर, सुमन का मोबाइल भी नहीं मिल सका है। मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून स्थित शाहिद स्थल पहुंचकर रामपुर तिराहा गोली कांड की तीसवी बरसी पर शाहिद आंदोलनकारियो को दी श्रद्धांजलि

वन क्षेत्राधिकारी, प्रमोद तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बाघ या तेंदुए के क्षेत्र में होने का कोई निशान नजर नहीं आया है। ग्रामीणों की ओर से तेंदुए के हमले की बात कही गई। युवती की खोज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *