Uttarpradesh News:उत्तर प्रदेश में एक नया जिले किया घोषित,अब यूपी में 75 की जगह हुए 76 जिले

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश में इन दिनों महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र नया जिला घोषित कर दिया गया है। नए जिले का नाम ‘महाकुंभ मेला’ रखा गया है।

महाकुंभ मेला नाम से नए जिले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में अब एक जिला बढ़ गया है। ऐसे में अब यूपी में 75 की जगह 76 जिले हो गए हैं। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए जिले का ऐलान कर दिया है।

महाकुंभ मेला जिले में भी वह सभी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी, जो किसी दूसरे जिले के के लिए जरूरी होता हैं। कहने का मतलब ये हुआ कि महाकुंभ क्षेत्र के अलग डीएम और पुलिस कप्तान होंगे। अलग थाने और पुलिस चौकियां होगी। महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं। महाकुंभ मेला जिले के कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। वहीं एसएसपी के तौर पर राजेश द्विवेदी की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :SSP अल्मोड़ा द्वारा कनिष्क सहायक पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है सभी परीक्षा केन्द्रों में अल्मोड़ा पुलिस के जवान मुस्तैद

🌸नया जिला घोषित करने की रही है परंपरा

महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा। मेले के कुछ दिन बाद तक यह जिला अस्तित्व में रहता है। महाकुंभ के दौरान एक पूरा नया शहर बसाया जाता है। लिहाजा इस दौरान एक नया जिला घोषित करने की परंपरा है। प्रयागराज के चार तहसीलों को अलग कर एक नया जिला बनाया गया है। विशेष आयोजन को बेहतर तरीके से मैनेज करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से चलाने में नए जिला प्रशासन की भूमिका अहम रहेगी। महाकुंभ के आयोजन के कुछ दिनों बाद तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा। इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगा। दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी मौनी अमावस्या को होगा। बसंत पंचमी यानी 3 फरवरी को तीसरा शाही स्नान होगा। चौथा शाही स्नान 13 फरवरी को पौष पूर्णिमा के दिन होगा। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन पांचवां और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन छठे शाही स्नान का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:वनाग्नि प्रबंधन के स्याहीदेवी-शीतलाखेत मॉडल के अध्ययन हेतु रामनगर वन प्रभाग से 44 सदस्यों का दल पहुंचा शीतलाखेत

🌸इन गांवों को किया गया है शामिल

प्रयागराज सदर तहसील के 25 गावों को महाकुंभ मेला जिले में शामिल किया गया है। इसमें कुरैशीपुर उपरहार, कुरैशीपुर कछार, कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार, बराही पट्टी कछार, बह्मन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, अली पट्टी गांव शामिल किया गया है। इसके अलावा बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरुद्दीन गांव भी नए जिले में शामिल किए गए हैं। सदर तहसील के करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार, आराजी बारूदखाना कछार गांव भी नए जिले का हिस्सा बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *