उत्तराखंड :दहेज में कार व चार लाख न देने पर  विवाहिता को दिया तीन तलाक,मारपीट का भी लगाया आरोप

ख़बर शेयर करें -

यहां विवाहिता ने क्रेटा कार और 4 लाख की मांग को लेकर ससुरालियों पर मारपीट व तीन तलाक देने का आरोप लगाया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

जाने मामला 

मौहल्ला महेशपुरा मदर कॉलोनी काशीपुर निवासी अंजुम आरा पुत्री मौ. सलीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसका निकाह 12 वर्ष पूर्व दानिश रजा पुत्र वारिस खान निवासी मौहल्ला महेशपुरा मदर कॉलोनी के साथ हुआ था। आरोप है कि उसकी सास दिलवरी बेगम, ससुर वारिस खान, देवर सादिक व खालिक, पति दानिश रजा उसकी ननद नर्गिस के विवाह के लिए पिछले लगभग 6 माह से उससे दहेज की मांग कर रहे थे। ससुराल वाले ननद की शादी में उसको दहेज में देने के लिए एक क्रेटा कार व चार लाख रुपये मायके से लाकर देने का दबाव बनाने लगे। 

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की विचारधारा भारत देश की है ही नहीं:- अजय टम्टा

दहेज की मांग करते हुए की मारपीट 

5 अप्रैल को उसकी सास  दिलवरी बेगम, ससुर वारिस खान, देवर सादिक व खालिक, पति दानिश रजा, नन्द नर्गिस ने दहेज की मांग करते हुए कमरे में बंद कर मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने उसके मायके वालों को सूचना दी। सूचना पर उसके भाई मौ .आदिल व पिता मौ. सलीम, माता सायरा बानो पहुंच गई। ससुराल वालों ने उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की। जहां इस बीच उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,स्प्लेंडर प्लस बाइक को लेकर फरार हुए दो आरोपियों को चौबीस घंटे के भीतर दबोचा

पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments