उत्तराखंड:प्रदेश में ये लोग कर सकेंगे 9 जुलाई तक रोडवेज बसों में फ्री सफर,आदेश जारी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नौ जुलाई को प्रस्तावित स्नातक स्तरीय पुनर्परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को भी रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। परिवहन सचिव एएस.ह्यांकी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पिछली बार परीक्षा देने वाले आवेदकों को इस बार भी प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा केंद्र वाले शहर आने-जाने के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।रोडवेज को विभाग भुगतान करेगा। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा नौ जुलाई को 12 जिलों के 442 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसके लिए 1.46 लाख ने आवेदन किया है।

🔹तकनीकी सुविधाएं मुहैया कराने वाली फर्म के जरिए यह पेपर आउट हुआ

आपको बता दें कि पिछले साल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (वीपीडीओ) का पेपर लीक हो गया था। एसटीएफ ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 37.10 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है। चयन आयोग तकनीकी सुविधाएं मुहैया कराने वाली फर्म के जरिए यह पेपर आउट हुआ। इसके बाद आयोग कई अभ्यार्थियों को परीक्षा से डिबार कर दिया था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 4-5 दिसंबर को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा कराई थी। 854 पदों के लिए हुई यह आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा थी। जिसमें 1.60 लाख परीक्षार्थी बैठे। इसमें अलग-अलग विभागों के 13 श्रेणी के पदों को भरा जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *