उत्तराखंड: बारिश का कहर शुरू, बद्रीनाथ हाईवे कई जगह पर हुआ क्षतिग्रस्त

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है।बारिश से कई स्थानों पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर (पत्थर) गिरकर सड़क पर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस के द्वारा यात्रियों को सुरक्षित और सतर्क रहकर यात्रा करने व वाहन चलाने की अपील की गई है। सुबह से हो रही लगातार बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के समीप खचड़ा नाला उफान पर आ गया है। इससे बदरीनाथ नेशनल हाईवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। खचड़ा नाले के पास सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे बंद कर दिया गया है और मौके पर बनाए गए नए पुल से आवागमन शुरू किया गया है. इन दिनों पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं।उधर, कंचनगंगा में भी पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया था। मौके पर मौजूद प्रशासन द्वारा 2 घंटे के बाद हाईवे यातायात के लिए सामान्य तौर पर खोल दिया गया है। 

🔹बारिश का दौर शुरू 

चमोली में हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो दूसरी तरफ बारिश से बदरीनाथ यात्रा पर भी असर पड़ा है। बरसात होने से बदरीनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी देखी गई है।बारिश के दौरान बदरीनाथ यात्रा का सफर भी जोखिम भरा बना हुआ है।ऑल वेदर रोड का आधा-अधूरा निर्माण लोगों के लिए परेशानी बन रहा है. जगह-जगह पहाड़ी पर बोल्डर अटके पड़े हैं, जो हल्की बूंदाबांदी होने पर सड़क पर गिर रहे हैं। हालांकि, सड़क बंद होने या भूस्खलन की सूचना पर चमोली पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर मार्ग खुलने तक यात्रा रोक दी जा रही है।ये  गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिन से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है।बारिश होने से पहाड़ी इलाकों में परेशानियां बढ़ गई है. नदी, नाले उफान पर पहुंच चुके हैं।जबकि यात्रायात मार्गों पर पहाड़ से बोल्डर गिरने या लैंडस्लाइड होने से मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं।हालांकि, प्रशासन मौके पर जुटा हुआ है। उधर पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ चुका है।इस कारण अगले दो दिन गंगा में राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *