उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री, बरामद हुआ बड़ा जखीरा,

*भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद नकली शराब बनाने के विभिन्न उपकरण एवं मशीन आदि बरामद।राजस्व को लगाते थे चुना**लोगों की जान से करते थे खिलवाड़**गुलरभोज गदरपुर में केमिकल (एथेनॉल) से बनाते थे नकली शराब। लोगों की जान के साथ करते थे खिलवाड़। सरकार को लगाते थे राजस्व का चूना।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी द्वारा खुलासा करने वाली टीम की सराहना की गई एवम 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई ।*
एकर:उधम सिंह नगर के एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान चलते हुए पुलिस ने नकली देशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है गूलरभोज गदरपुर में केमिकल(एथेनॉल) से बनाते थे नकली शराब।पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्यवाही की है जिले की पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस दौरान पुलिस ने भारी तादाद में देशी शराब बरामद की है।मौके से बड़ी संख्या में शराब की बोतलें बरामद की है।, पुलिस ने दो महिलाएं व तीन पुरुष को गिरफ्तार किया है एक जबकि फरार बताया जा रहा है
इनके पास से पुलिस को माल बरामद हुआ है
1. 112 पेटी अवैध देशी शराब के पव्वे,
2. एक टैम्पो ट्रैवल्स सं0 UK 18TA-1433,
3. एक होण्डा सिटी कार UP 16J- 8968
4. 40 ली0 के तैयार अवैध शराब के 12 ड्रम,
5.08 ड्रम शराब बनाने का कैमिकल,
6. 66 कट्टे खाली पव्वे,
7.02 कट्टे पव्वे के ढक्कन,
8. सील करने के उपकरण तथा अन्य उपकरण एवं सामग्री
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि देशी शराब बनाने की फैक्ट्री में शराब तैयार कर बेचने के लिए कुमाऊं से पहाड़ी क्षेत्रों में ले जाते थे जहां पर यह शराब आसानी से बिक जाती थी, उत्तराखंड सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था तो वही लोगों की जान का भी खतरा बना हुआ था लोगों की जान से खिलवाड़ करते थे पुलिस ने पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली टीम की सराहना की और 2500 सौ रुपए के ईनाम की घोषणा की है।