उत्तराखंड:पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम की तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

यहां बाजपुर में नशे पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशे के सौदागर ग्राम केसुनगली स्वार रामपुरी यूपी निवासी एक व्यक्ति से 1 किलो 5 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने नशे के सौदागर की कार व अफीम को कब्जे में ले लिया है साथ ही इस पर एनडीपीएस की धाराओं में मुकद्मा करते हुए उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

🔹वाहन चेकिंग के दौरान 1.5 किलोग्राम अफीम बरामद

गुरूवार को अफीम तस्करी की घटना का खुलासा करते हुए काशीपुर के एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। बताया कि पुलिस की टीम बीती रात 28 जून  को बेरिया रोड स्थित पनचक्की के पास वाहन चेकिंग कर रही थे। इसी दौरान सामने से एक ऑल्टो कार आती दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने इस कार को रूकवाया तथा चेकिंग के दौरान कार में सवार नगेंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी केसुनगली स्वार रामपुर यूपी के पास 1 किलो 5 ग्राम अफीम बरामद हुई।

🔹एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पूछताछ में नगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया  कि वह इस अफीम को रामपुर से खरीदकर बाजपुर में बेचने के लिये लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार नशे के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है।

🔹आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

अभियुक्त नगेंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी केसुनगली थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को आज दिनांक 29.06.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

🔹बरामदगी 

1-   1.05 किलोग्राम अफीम

2-  ऑल्टो कार संख्या UK06X3534

🔹टीम में मौजूद रहे

टीम में एसएसआई गोविंद सिंह मेहता, एसआई देवेंद्र राजपूत, एसआई प्रकाश चंद्र, जगदीश कोठियाल, मोहन खाती, गिरजाशंकर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *