Uttarakhand News:रोजाना बिजली कटौती को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा मौन उपवास
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौन उपवास रख कर सरकार पर एक और निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि मेरा यह मौन उपवास उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के द्वारा सताये जा रहे लोगों के प्रति है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती और मनमाने दरें वसूलने पर मौन व्रत रखा। उन्होंने कहा, मेरा मौन व्रत उन पीड़ित लोगों के लिए हैं, जो उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं।
शुक्रवार को हरीश रावत ने अपने आवास पर मौन व्रत रखा। कहा, यूपीसीएल बिजली चोरी के नाम पर हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को प्रताड़ित कर रहा है। साथ ही बिजली की मनमाने दरें वसूली जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना कई घंटों तक बिजली कटौती की जा रही, जिससे लोग परेशान हैं।