Uttarakhand News:पूर्व बीडीसी मेंबर को ढाई किलो चरस के साथ एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पाटी पुलिस ने नैनीताल जिले में ओखलकांडा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया है।उसके पास दो किलो 479 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस उसे अंतरराज्यीय तस्कर बता रही है। 

🔹जाने मामला 

एसटीएफ कार्यालय रुद्रपुर में रविवार को सीओ सुमित कुमार ने बताया कि एएनटीएफ के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में टीम ने शनिवार रात डिग्री कॉलेज तिराहा रोड देवीधुरा से थाना खनस्यू, जिला नैनीताल के ग्राम सुरंग निवासी राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू को पकड़ा। राजेंद्र ने बताया कि वह तीन साल से चरस तस्करी कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News:यहां नाबालिक है दिया बच्ची को जन्म, परिवार वालों ने नहीं सौंपी तहरीर, मामला दर्ज

🔹आरोपी पंचायत सदस्य भी रह चुका

वह उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली तक चरस बेच चुका है। वह अपने ससुराल देवीधुरा में भांग की खेती करता है। वह चरस मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। राजेंद्र पहले सुरंग का क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुका है। सीओ ने बताया कि एएनटीएफ ने इस साल 27 किलो से अधिक चरस के साथ छह अभियुक्त, करीब आठ किलो अफीम के साथ चार अभियुक्त और करीब सवा किलो स्मैक के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की सेवाओं को किया जाएगा समाप्त: धन सिंह रावत

🔹यह लोग रहे शामिल 

पाटी के थानाध्यक्ष देव नाथ गोस्वामी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में रुद्रपुर एसटीएफ के उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, जगवीर शरण, इसरार अहमद, वीरेंद्र चंद्र आदि भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *