Uttarakhand News:उत्तराखंड की स्नेहा चौहान ने जूडो में दिखाया जलवा, नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

0
ख़बर शेयर करें -

गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए अभी तक 19 पदक अपने नाम कर लिए हैं। 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लगभग 240 खिलाड़ियों द्वारा क्याकिंग-कैनो, साइकिलिंग, वुशू, जूडो, बॉक्सिंग समेत 25 खेलों में प्रतिभाग लिया गया। अभी तक उत्तराखंड द्वारा तीन स्वर्ण, पांच रजत और 11 कांस्य पदक हासिल कर लिए गए हैं।

🔹57 किलो ग्राम वजन की जूडो प्रतियोगिता में रजत

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड के लिए पदक हासिल करने वालों की सूची में एक नाम उत्तरकाशी जिले के हनोल के बंगाण क्षेत्र से जुड़े सीमावर्ती भगियार गांव की रहने वाली स्नेहा चौहान का नाम भी शामिल हैं।  स्नेहा चौहान ने 57 किलो ग्राम वजन की जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

🔹पूरे क्षेत्र में भी खुशी का माहौल 

बताते चलें कि स्नेहा चौहान इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी जूडो में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। स्नेहा की इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं खेल प्रेमियों के साथ ही पूरे क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *