Uttarakhand News:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एचएनबी गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में 44 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, सीएम धामी भी रहे मौजूद

0
ख़बर शेयर करें -

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है।इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिरकत की है।इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। जिसके बाद वे श्रीनगर गढ़वाल पहुंचीं।जहां वे गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले रही हैं। अब उनकी ओर से मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा रहा है।

🔹सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को किया सम्मानित 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

बता दें कि एचनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में 1300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जा रही हैं।जिसमें 320 पीजी और 60 से ज्यादा पीएचडी के छात्रों ने पंजीकरण कराया है। समारोह में करीब 59 छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा रहा है।साथ ही दीक्षांत समारोह में गढ़वाल विवि के तीनों कैंपस (एसआरटी कैंपस टिहरी, बीजीआर कैंपस पौड़ी, बिरला और चौरास कैंपस श्रीनगर गढ़वाल) में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को पीतांबर दत्त बड़थ्वाल स्मृति गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *