उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर कुंजी की जारी ऐसे करें answer डाउनलोड
उत्तराखंड में 20 मई को हुई डीएलएड प्रवेश परीक्षा की चारों सेट ए, बी, सी व डी की आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी गई है।
परीक्षार्थी परीक्षा में दिए गए अपने उत्तरों का मिलान आंसर की से कर सकते हैं। आंसर की में किसी भी उत्तर को लेकर आपत्ति होने पर साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे।
प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए बीते शनिवार को उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद द्वारा राज्य के 29 शहर के 120 केंद्रों में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा हुई थी। 30751 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 26584 ने परीक्षा दी थी।
अब परिषद की ओर से परीक्षा की आंसर की परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन के विभागीय परीक्षा कार्नन पर प्रसारित कर दी गई है। परीक्षार्थी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि यदि परीक्षार्थी को किसी प्रश्रों के उत्तर पर कोई आपत्ति हो तो वे परिषद द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर अपना प्रत्यावेदन नौ जून शाम पांच बजे तक पुष्ट प्रमाणों सहित परिषद की मेल डीएलएड 2015@ जीमेल.काम पर भेज सकते हैं।
प्रत्येक प्रश्र के उत्तर के लिए अलग-अलग आवेदन देना होगा। अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन मेल के अलावा अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
sources by social media