उत्तराखंड अभी अभी 16 टायरा डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलटा एक कि मौत

किच्छा कोतवाली के पुलभट्टा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर भीषण सड़क हादसा। रेता बजरी से भरा 16 टायरा डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलटा।
ट्रक की चपेट में आकर एक आल्टो कार तथा मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक के नीचे अन्य कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर किच्छा कोतवाली एवं पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है
और बड़ी क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। इस हादसे में घायल तीन लोगों को किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।