उत्तराखंड:- घर का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया में होगा सुधार मंत्री ने विभाग को दिये सख्त निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: बद्री केदार गंगोत्री यमनोत्री की डोलियों का कार्यक्रम हुआ तय जानिये किस दिन से होंगे दर्शन

देहरादून- चारधाम की देव डोलियों के धामों को प्रस्थान का कार्यक्रम जारी ‌

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई शुक्रवार प्रात: 6:15 बजे खुलेंगे

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के प्रस्थान के कार्यक्रम में कल एक मई को होगी भैरव पूजा

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली 2 मई प्रात: 9 बजे धाम को प्रस्थान‌ करेगी

2 मई को प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास रहेगा

3 मई मंगलवार गुप्तकाशी से 8 बजे प्रात: फाटा प्रस्थान एवं प्रवास रहेगा

4 मई बुधवार फाटा से प्रात: 8 बजे श्री गौरामाई मंदिर गौरीकुंड प्रस्थान एवं प्रवास गौरीकुंड रहेगा

5 मई बृहस्पतिवार गौरीकुंड से प्रात: 6 बजे भगवान की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी

6 मई शुक्रवार प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई रविवार 6 बजकर 25 मिनट पर खुले़गे

श्री बद्री विशाल की देवडोली 6 मई शुक्रवार प्रात 9 बजे प्रस्थान करेगी

श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी एवं तेलकलश गाडू घड़ा सहित बद्रीनाथ धाम के रावल योगध्यान बदरी प्रस्थान एवं प्रवास पांडुकेश्वर रहेगा

7 मई शनिवार को योग बद्री पांडुकेश्वर से प्रात: 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे

देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी, गाडू घड़ा तेल कलश श्री बद्रीनाथ धाम को पहुंचेगी

8 मई प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर शीतकाल हेतु श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे

श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 3 मई मंगलवार दोपहर 11.15 बजे पूर्वाह्न है

श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई मंगलवार अपराह्न दिन 12.15 बजे है

यमुना जी की डोली 3 मई प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल खुशीमठ(खरसाली) से प्रस्थान करेगी‌

पवित्र हेमकुंड साहिब एवं श्री लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को को खुलेंगे

 

उत्तराखंड:- घर का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया में होगा सुधार मंत्री ने विभाग को दिये सख्त निर्देश

देहरादून- वर्तमान समय में अपने एक घर का नक्शा पास कराने के लिए आवेदक को महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं विभिन्न प्रक्रियाओं से होकर गुजर कर विकास प्राधिकरण से बहुत मुश्किलों के बाद आवासीय नक्शा पास होता है। इसको देखते हुए अब राज्य के शहरी विकास मंत्री ने पहली ही बैठक में भवन का नक्शा पास करने की प्रक्रिया सुगम करने के निर्देश दिए हैं। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की और कहा कि 15 दिन में आवासी और 30 दिन में

 

व्यवसायिक नक्शा पास करने की विधि का कड़ाई से पालन करना होगा।शहरी विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि प्राधिकरण की ओर से पास किए गए नक्शे की जानकारी वेबसाइट में भी अपलोड की जानी चाहिए यदि कोई आर्किटेक्ट बार-बार आपत्ति वाला नक्शा प्रस्तुत करें तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए इसके अलावा प्राधिकरण में जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग अवैध निर्माण का सर्वे कराकर सख्त कदम उठाने और सर्वे रिपोर्ट 15 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *