उत्तराखण्ड के इस जिले में नहीं थम रहा अवैध शराब का काला कारोबार, आबकारी विभाग ने 10 कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ी

आबकारी विभाग ने हरिद्वार में तीन जगहों पर छापेमारी कर 10 अवैध भट्टियों को नष्ट किया है।इसके साथ ही 2 हजार लीटर लहन नष्ट और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार कच्ची शराब का मिलना जारी है।एक बार फिर आबकारी विभाग ने तीन अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर 2 हजार लीटर लहन नष्ट किया है जबकि 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। इसी के साथ 10 के करीब अवैध शराब बनाने की भट्टियां भी आबकारी विभाग द्वारा नष्ट की गई है. जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सहदेवपुर गांव में नालों के पास तीन अलग-अलग स्थानों पर लगभग 2 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया। 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 10 के करीब अवैध शराब बनाने वाली भट्टियां भी आबकारी विभाग द्वारा नष्ट किया गया है।
ड्राई एरिया में अभियान चलाएगा आबकारी
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आबकारी विभाग हरिद्वार की मर्यादा बनाए रखने के लिए ड्राई एरिया में भी एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. इसके तहत धर्म नगरी में बिक रही अवैध शराब के कारोबार पर जल्द ही विभाग शिकंजा कसेगा। इसके लिए लगातार मीटिंग का दौर जारी है।
आमजन के साथ साझा किया फोन नंबर
जानकारी देते हुए प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि लगातार ड्राई एरिया में शराब बिकने की शिकायतें बहुत अधिक मिल रही है. अब इनका जल्द ही निवारण किया जाएगा।इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने अपना फोन नंबर (9997868925) साझा करते हुए कहा कि यदि किसी को भी ओवर रेटिंग या फिर ड्राई एरिया में शराब बेचे जाने की जानकारी है तो वह इस नंबर पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें