उत्तराखण्ड के इस जिले में नहीं थम रहा अवैध शराब का काला कारोबार, आबकारी विभाग ने 10 कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ी

ख़बर शेयर करें -

आबकारी विभाग ने हरिद्वार में तीन जगहों पर छापेमारी कर 10 अवैध भट्टियों को नष्ट किया है।इसके साथ ही 2 हजार लीटर लहन नष्ट और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। 

धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार कच्ची शराब का मिलना जारी है।एक बार फिर आबकारी विभाग ने तीन अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर 2 हजार लीटर लहन नष्ट किया है जबकि 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। इसी के साथ 10 के करीब अवैध शराब बनाने की भट्टियां भी आबकारी विभाग द्वारा नष्ट की गई है. जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सहदेवपुर गांव में नालों के पास तीन अलग-अलग स्थानों पर लगभग 2 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया। 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 10 के करीब अवैध शराब बनाने वाली भट्टियां भी आबकारी विभाग द्वारा नष्ट किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया पुलिस ने नगर पंचायत, स्वयंसेवी संगठनों व लोगों के साथ मिलकर चलाया रामगंगा नदी में स्वच्छता अभियान

ड्राई एरिया में अभियान चलाएगा आबकारी 

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आबकारी विभाग हरिद्वार की मर्यादा बनाए रखने के लिए ड्राई एरिया में भी एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. इसके तहत धर्म नगरी में बिक रही अवैध शराब के कारोबार पर जल्द ही विभाग शिकंजा कसेगा। इसके लिए लगातार मीटिंग का दौर जारी है। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने दिखाई सख्ती,रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई,कहा रिश्वत मांगने पर 1064 पर करे शिकायत

आमजन के साथ साझा किया फोन नंबर 

जानकारी देते हुए प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि लगातार ड्राई एरिया में शराब बिकने की शिकायतें बहुत अधिक मिल रही है. अब इनका जल्द ही निवारण किया जाएगा।इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने अपना फोन नंबर (9997868925) साझा करते हुए कहा कि यदि किसी को भी ओवर रेटिंग या फिर ड्राई एरिया में शराब बेचे जाने की जानकारी है तो वह इस नंबर पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments