उत्तराखण्ड:साइकिल रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ख़बर शेयर करें -

पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने व शरीर को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामि गंगे के तत्वावधान में साइकिल रैली निकाली गई। जिसे जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मंगलवार को टीआरसी के निकट से साइकिल रैली रवाना हुई। जो मुख्य बाजार से होकर चाय बागान के बाद गोरलचौड़ स्थित गोलज्यू मंदिर आकर रुकी। रैली के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। रैली में एनसीसी के 20 से अधिक कैडेट्स रहे। डॉ. कमलेश सक्टा ने कहा कि वर्तमान में ईंधन की बचत और पर्यावरण के संरक्षण के लिए जरूरी है कि लोग साइकिल का उपयोग करें। भविष्य ईंधन की उपलब्धता पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ.सक्टा ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर जोर दिया। पर्यटन अधिकारी ने कहा कि स्थानीय जगहों पर जाने के लिए हमें साइकिल चलानी चाहिए। ताकि उनसे सेहत भी बनी रहे और ईंधन के साथ पर्यावरण का संरक्षण भी होता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *