उत्तराखंड -यहां सड़कों पर दिखे गुलदार और हिरण,दहशत में लोग, देखे वायरल वीडियो

0
ख़बर शेयर करें -

इन दिनों जंगली जानवरों का आबादी वाले क्षेत्रों में आना लगातार जारी है जिसके चलते स्थानीय निवासियों में काफी भय बना हुआ है। वन विभाग द्वारा लाख दावे किए जाते हैं लेकिन बावजूद इसके धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। गर्मी के आते ही जंगली जानवर पानी पीने के लिए आबादी वाले इलाकों में अपना रुख करते हैं जिससे स्थानीय निवासियों में काफी डर बना हुआ है। 

हरिद्वार में जंगली जानवरों की चहलकदमी अब सड़कों और रिहायशी इलाकों में भी देखी जा रही है। जिसकी वजह से यहां के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।इन दिनों सोशल मीडिया पर हरिद्वार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें जंगली जानवर सड़क पर ऐसे टहलते दिख रहे हैं, मानों जैसे कोई जंगल हो।यकीन न आए तो देखिए यह वीडियो जिसमें गुलदार बीच सड़क पर ऐसे लेटा है, जैसे उसका घर हो।वहीं, गुलदार को देखकर वहां से गुजर रहे वाहन चालकों की जान हलक में अटक जाती है।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो हरिद्वार के बीएचईएल का बताया जा रहा है दो अलग अलग वीडियो में गुलदार और हिरणों का झुंड देखने को मिला। वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह गुलदार एक ही स्थान पर बैठा हुआ है जिसके बाद वहां से उठकर रोड क्रॉस कर जंगल की ओर चला जाता है तो वही किरण का झुंड बीएचएल स्थित स्टेडियम के बाहर का बताया जा रहा है

 

 

 

अब दूसरा वीडियो भी देखिए,जिसे देखकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे की यह कोई जू है या हरिद्वार की सड़क,यहां सड़कों पर आपको सांभर का झुंड दिख रहा होगा. जरा गौर कीजिए इस सांभर के झुंड को देखकर यह साइकिल सवार भी अपने कदम आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है. इन वीडियो को देखकर हरिद्वार वासियों की टेंशन बढ़ गई है, बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र का है. एक वीडियो में जहां आप गुलदार को बीएचईएल की सड़कों पर आराम से घूमते देख सकते हैं. वहीं दूसरे वीडियो में आपको भेल क्षेत्र स्थित स्टेडियम के पास सांभर का झुंड दिख जाएगा. दोनों ही वीडियो वन विभाग के दावों की पोल खोल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *