US Storm: अमेरिका में तूफ़ान ने जम कर मचाई तबाही, 11 राज्य हुए तबाह 32 लोगों की मौत

0
ख़बर शेयर करें -

बीते हुए कई हफ्तों से अमेरिका एक के बाद एक प्राकृतिक आपदो का सामना कर रहा है। अमेरिका में तूफान ने जम कर भारी तबाही मचा के रखी है। तूफ़ान की वजह से बहुत से रास्ते बंद हो गए हैं। जिस वजह से आवागमन बाधित है। जिसकी वजह से अब तक लगभग 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

साथ ही अभी अनुमान है कि तूफान की वजह से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इस तबाही मचाने वाले तूफ़ान से सबसे ज़्यादा तबाही का अमेरिका के इलिनॉयस में देखने को मिली है।

 

 

जहां एक संगीत समारोह स्थल की छत निचे आ गिरी बताया जा रहा है कि यहां एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां भारी मात्रा में लोग एकत्रित हुए थे। तभी तूफान ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया जिसकी वजह से वहां पर मौजूद बहुत से लोग इसकी चपेट में आ गए।

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेम्फिस पुलिस की तरफ से बताया गया कि शनिवार को मेम्फिस और टेनिसी में टॉरनेडो की तेज हवाए चलने से घरों पर पेड़ गिर गए जिसकी वजह से 3 लोग की मौत हो गयी जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे।

तूफान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कहा कि हम सब को अलर्ट रहने की जरुरत है, हम अभी भी बवंडर से मची तबाही का आकलन कर रहे हैं। हम समझते है कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनपर पहाड़ टूट पड़ा है।

 

आपदा में जो लोग घायल हैं, हम उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं. बाइडेनने इससे पहले देश के अधिकतर क्षेत्रों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था और वहां संघीय संसाधन एवं वित्तीय सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *