चमोली के सीमान्त क्षेत्र के गॉव मलारी मे पहुंचने पर गदगद हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

चमोली सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ ब्लॉक के दूरस्थ जीवंत ग्राम मलारी मे केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया पहुँचे।स्थानीय लोगों ने किया जोर दार स्वागत। डीएम चमोली ओर स्थानीय प्रशासन भी रहा मौजूद।आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रुकेंगे मलारी में। सैना के अधिकारी भी रहे मौजूद।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है। अपने दौरे के पहले दिन केंद्रीय मंत्री ने देहरादून के कैनाल रोड़ स्थित प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण किया है। जहां उन्होंने जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाओं का निरीक्षण करने के साथ ही दवाओं को लेकर जरूरी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी जन औषधि दवाओं की उपयोगिता को लेकर भी बातचीत की है। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जन औषधि केंद्रों के खुलने से आम जनता को काफी राहत मिली है। आज कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की महंगी दवाइयां भी जन औषधि केंद्र में कम दरों पर उपलब्ध है।
डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता सभी नागरिकों को सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है। इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर में जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर हर नागरिक, चाहे गरीब हो या अमीर, बेहद सस्ते दामों पर दवाएं खरीद सकता है। मंत्री ने आगे कहा कि बीमारी अमीर और गरीब दोनों को समान रूप से प्रभावित करती है, लेकिन अमीर आदमी किसी भी कीमत पर दवा खरीद सकता है लेकिन गरीब आदमी दवा की कमी के कारण कई बार इलाज नहीं करवा पाता है। लेकिन हमारी सरकार इन केंद्रों के माध्यम से सभी को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं और बेहतर सुविधा दे रही है।
वही केंद्रीय स्वास्थ् मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा चारधाम यात्रा को लेकर बजट के साथ ही राज्य सरकार दुआरा केंद्र से मांग की गई है, उसको पूरा किया जाएगा। आपको बता दें राज्य सरकार ने चारधाम एवं यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण के लिये केन्द्र सरकार से 500 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने की मांग की है। नई योजनाओं के तहत चारधाम के अंतर्गत आने वाले पांच चिकित्सा इकाईयों के उच्चीकरण के साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब सहित कार्डिक यूनिट, ट्रामा सेंटर व मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित करना शामिल है।
इसके साथ ही चार धाम यात्रा पर तैनात चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य कार्मिकों को प्रोत्साहन भत्ता देने की भी योजना है। पिछले दिनों केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित बैठक में चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण के लिये पृथक पैकेज की मांग रखी गई थी। जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण के लिय लगभग 500 करोड़ की मांग की गई है। जिसके अंतर्गत जोशीमठ, गुप्तकाशी, भटवाडी, पुरोला व बड़कोट चिकित्सा इकाईयों के उच्चीकरण के लिये 150 करोड़, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब सहित कार्डिक यूनिट, ट्रामा सेंटर व मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की स्थापना के लिये 27 करोड़, विभिन्न स्थानों पर ट्रंजिट हास्टल एवं स्वास्थ्य कुटिर की स्थापना हेतु 37 करोड़, मानव संसाधन के वेतन भत्तों एवं प्रोत्साहन राशि के लिय 270 करोड़, कार्डिक मोबइल वैन/एम्बुलेंस हेतु 1.5 करोड़, जनजागरूकता एवं चिकित्सकों व कार्मिकों के विशेष प्रशिक्षण हेतु 2 करोड़ तथा विभिन्न मेडिकल उपकरणों हेतु 6.5 करोड़ शामिल है।