बागेश्वर तहसील दिवस का महत्व समझें अधिकारी करे त्वरित कार्यवाही

0
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि तहसील दिवसों की सार्थकता तभी है, जब तहसील दिवस में उठी जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान त्वरित हो, इसलिए सभी अधिकारी समस्याओं को संभीरता से लेते हुए समयावधि में निदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों, जनता दरबार, बहुउद्देशीय शिविरों में जनमानस द्वारा उठाई गई समस्याओं का निराकरण करते हुए अधिकारी जिला कार्यालय, उपजिलाधिकारी व संबंधित शिकायतकर्ता को भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवेशोत्सव के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पेंसिल बॉक्स व पैन उपहार में दिए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित रहे तहसील/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए।

 

 

 

 

 

 

मंगलवार को राइंका काण्डा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न समस्याओं से संबंधित 49 शिकायतें दर्त हुई। ग्राम प्रधान मंतोली दया देवी ने ग्राम पंचायत में बन रहे पंचायत घर के कार्यो में गांव के ही व्यक्ति द्वारा व्यवधान किए जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को प्रकरण का अभिलंब निस्तारण करने के निर्देश दिए। पूर्व ग्राम प्रधान बंशीधर ने काण्डा में मिनी स्टेडियम बनाने, काण्डा में पर्यटक आवास गृह स्वीकृत कराने, मिनी विकास भवन निर्माण कराने व अग्निशमन खोले जाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। कमल सिंह निवासी धपोला, बसंती देवी व प्रदीप सिंह ने आवासीय भवन दिलाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। आनंद सिंह धपोला ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र काण्डा में होमगार्ड की तैनाती करने का अनुरोध किया तो वहीं अर्जुन सिंह माजिला ने जोगाबाडी शिव गुफा एवं उसके आस-पास क्षेत्र का सौन्दर्यकरण करायें जाने की मांग रखी।

 

 

 

 

 

 

 

ग्राम प्रधान सिमकूना ने भू-कटाव रोकने के लिए चैकडैम बनाने व रजकीय प्राथमिक विद्यालय टाना का मरम्मत कार्य कराने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 सिंचाई को जांच कर आंख्या देने व मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। अध्यक्ष व्यापार मंडल धीरज सिंह गढिया ने बाजार क्षेत्र में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को नाली निर्माण के साथ ही काण्डा क्षेत्र की सफाई कराने व कूडेदान रखने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान नाघर माजिला ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकरी ने मौजूद सहायक अभियंता विद्युत को निरीक्षण कर खराब पोल बदलने के निर्देश दिए। नारायणगूठ के शेखर चन्द पांडे ने पार्किंग के मलवे से जोगाबाडी सडक बंद होने तथा उससे लगे गांवों में भी मलवा आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकरी ने अधि0अभि0 लोनिवि को तुरंत निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में अधिकतर छोटी-छोटी शिकायतें आयी है उनका तुरंत निस्तारण करें तथा जो बडी शिकायत है उन्हें शासन को प्रेषित की जाएंगी, साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे तहसील दिवस में उठी समस्याओं का अधिकारियों से समन्वय करते हुए तुरंत निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जब तक काण्डा में सीएससी सेंटर स्वीकृत नहीं होता तब तक जनता की मांग पर आधार एवं राशन कार्ड के मासिक शिविर लगाने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी संगीता आर्या, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला पंचायतराज अधिकारी सुन्दर लाल, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवडी, लघु सिंचाई विमल कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, सीपीडीओ रेनू नगरकोटी समेत विधायक प्रतिनिधि हीरा सिंह कम्र्याल, प्रकाश सिंह रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह धपोला समेत अनेक जनप्रतिनिधि, जनता व अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *