ऑपरेशन RRR के तहत रानीखेत पुलिस ने होटल से की अवैध देशी शराब बरामद

अल्मोड़ा पुलिस ने ऑपरेशन RRR के Recovery प्लान के तहत रानीखेत पुलिस ने पुरे जिले में 20 अप्रैल को सायकालीन चेकिंग की शुरुआत जिसके चलते पुलिस ने पुरे क्षेत्र के अंदर आने वाले सभी होलेट और दुकानों की तलाशी ली।
इस तलशी के चलते रानीखेत क्षेत्र के बबरखोला में मदन मोहन बेलवाल के होटल को चेक करने पर होटल से 26 बोतल और 20 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी।
होटल में अवैध रूप से शराब मिलने पर पुलिस ने होटल के अभियुक्त मदन मोहन बेलवाल पुत्र जगदीश चंद्र बेलवाल निवासी मछलियां, थाना रानीखेत, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।