यहाँ सड़क पर अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराई बाइक, एक बच्चे की मौत
रूडकी की मंगलौर कोतवाली इलाके के पीरपुर गाँव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर अचानक ही डिवाईडर से टकरा गई।
जिस कारण सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि बाइक पर ही सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर तीनो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
दरअसल जौरासी जबरदस्तपुर गाँव निवासी इम्तियाज अपने पिता तालिब, माता मुनिबा और सैफ नाम के सात साल के अपने बच्चे को लेकर बाइक पर सवार होकर दवाई लेने के लिए देवबंद गए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वे पीरपूरा गाँव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक अचानक ही अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई।
जिस कारण वो सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर डॉक्टर ने सात साल के सैफ को मृत घोषित कर दिया और तीनो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।