शारदा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता शुरू,70 से भी अधिक विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

आज शारदा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगित आयोजित की गयी। प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी राजेश बिष्ट एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ किया। 

70 से भी अधिक विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग 

प्रतियोगिता में 70 से भी अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों में  अपार उत्साह दिखा।  मुख्य अतिथी राजेश बिष्ट ने कहा है कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधि एवं तैराकी प्रतियोगिता यहाँ पहली बार आयोजित की जा रही है उन्होंने विद्यालय के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की। इस दौरान तैराकी के विभिन्न कलाओं एवं तैराकी वर्तमान समय में कितना जरूरी है विस्तार में विद्यार्थियो को बताया गया।तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन, दो दिवसीय इंटर स्कूल तैराकी प्रशिक्षक रुपाली चौधरी के दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन कल होगा । 

यह भी पढ़ें 👉  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में सत्र: 2023-24  हेतु एलएलबी प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलएम, प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए खुला पोर्टल

इस अवसर पर मौजूद रहे 

इस दौरान हेम तिवाडी अनीता पवार, दानीश आलम, रोहित अधिकारी व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments