लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सड़क हादसा, नशे में धुत सिपाही की कार पोल से टकराई,कई चोटिल

देहरादून।डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लज़ा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।देहरादून की ओर से आ रही कार ओवर टेकिंग करते समय अन्य कार से टकराकर अनियंत्रित हो कर एनएच के पोल से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पोल से टकरा कर रोड पर पलट गईं।
कार का हुआ बुरा हाल
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की कार चालक सिपाही नशे की हालत मैं था ।हादसा सुबह करीब 11 बजे के वक्त हुआ सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस पहुंची मौके पर क्रेन की सहायता से गाड़ियों कों रोड से हटा कर ट्रेफिक खोला गया ।चोटिल लोगो कों 108 की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया