त्रिपुरा के पूर्व सीएम के घर पर हमला, तोड़फोड़ के साथ लगाई आग

र्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पैतृक घर पर हमले की खबर आई है. बताया जा रहा है कि ये हमला विशेष समुदाय के लोगों द्वारा किया गया है. हमलावरों ने उनके घर में आग लगा दी.
इसके साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. मामले की जांच हो रही है. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. इसके साथ चश्मदीदों से पूछताछ हो रही है. भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, बिप्लब के पिता की पुण्यतिथि बुधवार को होनी है. ऐसे में घर पर हमला कई तरह के सवाल पैदा करता है.
बताया जा रहा है कि यह हमला बिप्लब देब के पैतृक घर उदयपुर के जामजूरी में हुआ। इस हमले को विशेष समुदाय द्वारा किया गया। बुधवार को होने वाली पिता की पुण्यतिथि के आयोजन पर बिप्लब यहां हवन करने के लिए पहुंचने वाले हैं। पुण्यतिथि से एक दिन पहले विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पूर्व सीएम के पैतृक घर पर हुए हमले को सीपीएम की साजिश बताई जा रही है।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें