TOP 10 NEWS : करे सुबह की शुरुआत नंदादेवी Top 10 news के साथ
1-आईपीएल (IPL) के 12वें मैच में कल सीएसके और मुंबई का हुआ आमना सामना हुआ जिसमे दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने मिला इस मैच में सीएसके ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की लगातार वहीं मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है।
2-कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (आईबीसीए) की शुरुआत करेंगे. IBCA दुनिया की सात प्रमुख बिग कैट्स के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता शामिल हैं।
3-अल्लू की फिल्म पुष्पा ने उनके रुतबे को और बड़ा कर दिया है। पैन इंडिया लेवल पर निर्मित यह फिल्म भारत ही नहीं दुनियाभर में जबरदस्त ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लोगों में इस फिल्म के गाने से लेकर डॉयलॉग्स तक, एक अलग ही क्रेज देखने को मिला था। साथ ही अब सभी फेंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
4-जली कंपनी SBPDCL (साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) ने दावा किया है कि इस साल पड़ने वाली तेज गर्मी या मॉनसून में होने वाली तेज बारिश में भी बिजली की कटोती नहीं की जाएगी कंपनी के निदेशक (संचालन) विजय कुमार ने पेसू जीएम सहित सभी विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंताओं को यह टास्क सौंपा है।
5-रांची जिले में बिगड़े मौसम की वजह से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। जिले के कई प्रखंडों में आम की बढ़त रूक गई है। ऐसे में अप्रैल माह के अंत तक अगर ओलावृष्टि या फिर तेज हवा का बहाव हुआ तो उस समय तक बागीचे में पेड़ों पर शेष बचे टिकारे भी गिर जाएंगे।
6-कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के 15 नेता जेडीएस में शामिल होंगे।
7-ड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन को करारा झटका देते हुए भारत ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 देशों की बैठक तय कर दी है। दोनों ही देश भारत में जी-20 की मीटिंग के लिए अलग-अलग शहरों में होने वाली बैठकों को लेकर आपत्ति जताते रहे हैं।
8-पुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। साहा ने ममता बनर्जी सरकार पर राजनीतिक विरोधियों को लोकतांत्रिक स्थान नहीं देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य में शांतिपूर्ण, विकास करने और पारदर्शी माहौल बनाने के लिए भाजपा आने वाले दिनों में सत्ता में आएगी।
9-एसआईआर-राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के वैज्ञानिकों ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में दुर्लभ पृथ्वी तत्वों (REE) का भंडार खोजा है। इन तत्वों का सबसे अधिक इस्तेमाल सेलफोन, टीवी और कंप्यूटर से लेकर ऑटोमोबाइल तक में होता है।
10-धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच देश की 13वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। साथ ही 11,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।