Today’s market price: सरसों, चना और मूंग दालों का ताजा भाव, जाने सरसों से मूंग और ग्वार से गेहूं तक के नए रेट

0
ख़बर शेयर करें -

हम लोगों हर दिन पेट्रोल-डीजल के घटते बढ़ते दामों को जानने की इच्छा रहती है, वैसे ही मंडी में सरसों, मूंग और चना आदि के नए दामों को जानने के लिए भी लोग काफी इच्छुक रहते हैं।

 

हम आज देशभर की मंडियों में सरसों से मूंग और ग्वार से गेहूं तक के नए रेट लेकर आए हैं। आप अब घर बैठे हुए ही दामों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। ऐसे में बाजार में जाते वक्त आपको पहले से ही दामों के बारे में जानकारी होगी और फिर कोई आपसे फालतू दाम नहीं वसूल सकेगा। यहां तमाम मंडियों में चल रहे सरसों से लेकर तमाम चीजों के दामों के बारे में बता रहे हैं।

 

मुख्य फसलों में मोठ, मुंग, ग्वार, तारामीरा, सोयाबीन, इसबगोल, जीरा, तिल, मेथी, मूंगफली, गेहूं, चना, जौ, सहित सभी फसलों का ताजा और नया भाव क्या रहा? आईये देखते है देश की सभी बड़ी मंडियों में चल रहे ताजा भावों की जानकारी

 

चने का रेट

श्रीगंगानगर- 4671 रूपये/क्विंटल
नोखा बीकानेर- 4850 रूपये/क्विंटल

 

ईसब, जीरा और तिल के नए दाम क्या हैं?

तिल- 13700 रूपये/क्विंटल
जीरा- 31000 रूपये/क्विंटल
ईसब- 18000 रूपये/क्विंटल

 

मूंग का नए दाम

नोखा बीकानेर (मूंग नया)- 8000 रूपये/क्विंटल
कृषि उपज मंडी, घड़साना (श्रीगंगानगर)- 7350 रूपये/क्विंटल
नागौर- 8800 रूपये/क्विंटल

 

सरसों का ताजा दाम

श्रीगंगानगर- 5335 रूपये/क्विंटल
मंडी आदमपुर भाव- 5202 रूपये/क्विंटल
धान मंडी (गोलूवाला)- 5120 रूपये /क्विंटल
रायसिंहनगर अनाज मंडी- 5185 रूपये/क्विंटल
कृषि उपज मंडी समिति (अनूपगढ़)- 5200 रूपये/क्विंटल
कृषि उपज मंडी, घड़साना (श्रीगंगानगर)- 5055 रूपये /क्विंटल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *