उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर, प्रदेश को जल्द मिलने जा रहे हैं 18 आईएएस अधिकारी,
देहरादून उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर,
उत्तराखंड को जल्द मिलने जा रहे हैं 18 आईएएस अधिकारी, 15 जुलाई क़ो दिल्ली में होगी डीपीसी की बैठक, प्रदेश के मुख्य सचिव कल दिल्ली में होने वाली डीपीसी में बैठक में रहेंगे मौजूद,
उत्तराखंड में पीसीएस संवर्ग से 18 अधिकारी जल्द आईएएस बनेगे, राज्य सरकार ने पीसीएस अफसरों के प्रमोशन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था जिसके बाद अब इस दिशा ने डीपीसी हो रही है,
राज्य में सीधी भर्ती के पीसीएस अफसरों की यह पहली डीपीसी होगी, प्रमोटी और सीधी भर्ती के पीसीएस अफसरों में वरिष्ठता को लेकर विवाद की वजह से यह मामला लगभग 12 साल तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चलता रहा,
सुप्रीम कोर्ट के सीधी भर्ती के अफसरों को पहले वरिष्ठता का लाभ देने के आदेश के बाद अब प्रमोशन की यह राह खुल गयी है, ललित मोहन रयाल, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडे, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, गिरधारी सिंह रावत, आलोक कुमार पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि तिवारी, झरना कामठान व रवनीत चीमा को प्रमोशन का लाभ मिलेगा।