अल्मोड़ा आज विधायक मनोज तिवारी ” के जन्मदिन कांग्रेसियों ने मनाया ऐसे

1जुलाई,2023 को अल्मोड़ा के लोकप्रिय “विधायक मनोज तिवारी ” के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कुष्ठ रोग आश्रम ढूंगाधारा के निवासियों को आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फल वितरण किया गया
और वहां के निवासियों द्वारा मनोज तिवारी और कांग्रेस परिवार की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी,
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र सिंह भोज ,नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी, महिला अध्यक्ष राधा बिष्ट ,जया जोशी,तारु तिवारी ,गीता मेहरा ,दीपा शाह , ,तारा तिवारी ,उमेश भट्ट, प्रेम प्रकाश जोशी ,गीता पांडेय ,राधा राजपूत ,रुचि कुटौला, शरद शाह, पूनम आर्या आदि उपस्थित रहे….