वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए सीएम धामी ने जैविक पहाड़ी सब्जी बेचने वाले युवा से खरीदी सब्जियां
प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट से टनकपुर को जाते समय लोहाघाट में एनएच किनारे जैविक पहाड़ी सब्जी बेचने वाले खुना बोहरा ग्राम सभा के बुलाई तोक के युवा फतेह सिंह बोहरा की दुकान पर अपना काफिला रुकवा लिया तथा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए फतेह सिंह बोरा से पहाड़ी जैविक सब्जियों को अपने घर के लिए खरीदा सीएम धामी ने फतेह सिंह की पीठ थपथपाते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ युवाओं की प्रदेश को जरूरत है
जो उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने लिए वह दूसरों के लिए रोजगार प्राप्त करते हैं ऐसे युवा ही अन्य युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं सीएम धामी ने कहा पहाड़ी क्षेत्र के उत्पादों को बढ़ावा देने और रोजगार प्राप्त करने के लिए हर क्षेत्र में युवाओं को आगे आना चाहिए सरकार ऐसे युवाओं की भरपूर मदद करेगी
मालूम हो फतेह सिंह बोरा अपने खेत में उगाई जैविक सब्जियों व फलों को एनएच के किनारे दुकान लगा कर बेचते हैं इनकी सब्जियों को एनएच में यात्रा करने वाले यात्री काफी संख्या में खरीद कर अपने अपने घरों को ले जाते हैं वही अपनी दुकान से सीएम धामी के द्वारा सब्जी खरीदने पर फतेह सिंह बोरा काफी खुश हैं