त्रियूंड ट्रैकिंग में लापता हुए दिल्ली के तीन युवक, बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम हुई रवाना

हिमांचल प्रदेश।अंतरराष्ट्रीय ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड में घूमने निकले दिल्ली के तीन युवक लापता हो गए हैं।
तेज बारिश और बर्फबारी के बीच फंस गए ट्रैकर्स
दरअसल त्रियुंड एक बहुत लोकप्रिय ट्रैकिंग स्थान हैजो धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में स्थित है। त्रियुंड भारत और दुनिया भर से हर साल बहुत से पर्यटकों को आकर्षित करता है| जिस कारण दिल्ली के तीन युवाओं ने यह ट्रैक करने का सोचा लेकिन शनिवार को तेज बारिश और बर्फबारी के बीच वे कहीं फंस गए ।
बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम हुई रवाना
मैक्लोडगंज पुलिस थाना प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि लापता युवकों के एक साथी ने फोन कर तीनो युवको के लापता होने की सूचना दी ।लापता युवकों को ढूंढने के लिए पुलिस थाना मैक्लोडगंज और एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है। थाना प्रभारी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही युवकों का पता लगा लिया जाएगा।युवकों को रेस्क्यू करने के लिए मैक्लोडगंज पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट