तीन साल बाद चम्पावत में बाईस जून से शुरू होगा गोलज्यू ग्रीष्मोत्सव

0
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत में एक बार फिर गोलज्यू ग्रीष्मोत्सव की धूम मचेगी। इसके लिए पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है। नौ दिनी महोत्सव का शुभारंभ 22 जून को किया जाएगा। कोरोना की वजह से तीन साल तक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था।

🔹बाहरी क्षेत्रों से व्यापारियों को बुलाया जाएगा 

चम्पावत में गोलज्यू ग्रीष्मोत्सव 22 से 30 जून तक होगा। इसको लेकर पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है। मेले को लेकर पालिकाध्यक्ष व सभासदों ने बैठक में विचार विमर्श किया। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि 22 जून को मेले का शुभारंभ होगा। मेले में सीएम धामी के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शुभारंभ पर स्कूली बच्चों की झांकी निकाली जाएगी। बताया कि 22 से 25 जून तक रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बाहरी क्षेत्रों से व्यापारियों को बुलाया जाएगा। स्थानीय व्यापारियों को वरीयता दी जाएगी। मेले में झूले समेत तमाम मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। 

🔹यह लोग रहे मौजूद 

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि हर दिन गोलज्यू मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। एक जुलाई को गोलज्यू मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सभासद मोहन भट्ट, नंदन तड़ागी, रोहित बिष्ट, लोकेश पुनेठा, रेखा तिवारी, लक्ष्मी देवी, कैलाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *