यहाँ सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
कॉलर द्वारा बताया जा रहा है कि धौन्तरी रातलधार के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है उक्त स्थान हेतु एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया है
जिनके द्वारा लमगांव से टीम भेजी जा रही है तथा धौन्तरी से पुलिस टीम रवाना हो गई है एसडीआरएफ उत्तरकाशी से धौन्तरी से तथा लमगांव थाने से पुलिस टीम रवाना हो गई है
तीन लोगों की मृत्यु होने बताई जा रही है
108 एंबुलेंस वाहन भी रवाना हो गई है
तीन लोगों की मृत्यु होने बताई जा रही है
नायब तहसीलदार धौन्तरी भी उक्त स्थान हेतु रवाना हो गए है