exclusive video- उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की जहाँ आज भी उपचार के लिये जाना होता है कई किलोमीटर पैदल
उत्तराखंड राज्य बने 23 वर्ष बीत चुके हैं पर अभी भी अस्पताल व चिकत्सकों के अभाव में लोगों को कई किलोमीटर मरीज को इलाज के लिए ऊँचे नीचे पहाड़ो से गुजर कर एक लंबी दूरी के बाद उपचार मिल पाता हैआज भी उत्तराखंड के दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रो की स्थिति आज भी बड़ी दयनीय है
ताजा मामला चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के सेरा मालकोटी का है जहां पर ग्रामीण एक बृद्ध बीमार को 7 किलोमीटर पैदल चलकर डोली के सहारे अस्पताल ले जा रहे हैं कितनी मुश्किल भरी जिंदगी है दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों। की ये वीडियो इसकी हकीकत बयां कर रहा है