बागेश्वर में इस बार कुमांऊनी व्यंजन प्रतियोगिता

0
ख़बर शेयर करें -

 

उत्तरायणी मेले के दौरान शनिवार को नगर पालिका परिषद में कुमांऊनी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित हुर्इ। जिसमें 12 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

 

 

व्यंजन प्रतियोगिता नास्ता व भोजन दो श्रेणी में में आयोजित हुर्इ। नोडल अधिकारी व्यंजन गीतांजलि बंगारी ने बताया कि भोजन/त्योहार की थाली प्रतियोगिता में जानकी धपोला प्रथम, पार्वती नगरकोटी द्वितीय तथा मुन्नी पांडे, जया पांडे संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहें इसी तरह नाश्ता/स्नैक्स प्रतियोगिता में पूजा रावत प्रथम, शीला कोरंगा द्वितीय तथा अनीता देवी व पूनम जोशी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

 

 

व्यंयजन प्रतियोगिता में निर्णायक में डॉ. कमल पंत, शांता तिवारी तथा अंजू कालाकोटी थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *