ये उठी मांग लोकसभा चुनाव 2024 में प्रियंका गांधी को बनाया जाय प्रधानमंत्री का चेहरा:-प्रमोद कृष्णन

ख़बर शेयर करें -

 

 

लोकसभा चुनाव में विपक्ष प्रियंका गांधी को बनाएं प्रधानमंत्री का चेहरा हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की प्रमोद कृष्णन 

 

 

 

 

 

लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा तैयारियां की जा रही है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या फिर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा बनना चाहते हैं

 

 

 

 

 

 

मगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा क्षेत्रीय पार्टी का कोई भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में नहीं हरा सकता इसके लिए प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा विपक्ष को बनाना चाहिए वही लोकसभा चुनाव में प्रमोद कृष्णन ने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की।

 

 

 

 

 

 

प्रमोद कृष्णम का कहना है कि 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट होकर पॉपुलर चेहरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लाना होगा प्रमोद कृष्णम का कहना है की मुझे भी अपनी मांग रखने का अधिकार है और फैसला तो सारे विपक्ष को मिलकर करना है और मैं विपक्ष से यह चाहता हूं नरेंद्र मोदी के सामने ऐसा चेहरा पेश करें जो पूरे देश में पॉपुलर हो क्योंकि बिना चेहरे के चुनाव नहीं लड़ा जाता है प्रमोद कृष्णम मानते हैं कि प्रियंका गांधी बहुत बड़ा चेहरा है जिसको नरेंद्र मोदी के सामने 2024 के लोकसभा चुनाव में लाना चाहिए।

 

 

 

 

 

लोकसभा 2024 के चुनाव में हरिद्वार से किसी संत को टिकट देने की मांग संत समाज कर रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा की गंगा पर सबका अधिकार है यहाँ कोई आये कोई जाये माँ गंगा का आशीर्वाद सबको मिलता है आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संतो की मांग का समर्थन करते हुए कहा देवभूमि और पवित्र नगरी का सांसद अगर कोई साधु होता है तो इससे ज्यादा अच्छी बात नहीं हो सकती है हरिद्वार चुनाव लड़ने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा में गाँधी परिवार के साथ हूँ और गाँधी परिवार का जो फैसला होगा उस पर विचार किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *