ये है मौसम का हाल उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि

उत्तराखंड में अगले चार दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक बिगड़ा रहेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी के आसार ।लगातार हो रही बारिश से किसान बेहाल ।
किसानों की अधिकतर फसलें हो गई बर्बाद
सरकार की ओर दर्द भरी निगाहों से देख रहे किसान, मुआवजे की लगातार बढ़ रही मांग
उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी
क्षेत्रों में अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई
वाले स्थानों पर बर्फबारी का भी पूर्वानुमान लगाया है।वहीं, उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश – बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने
बताया कि अगले चार दिनों तक मौसम का
मिजाज बदला रहेगा। ऊचीं चोटियों पर हिमपात
और निचले इलाकों में बारिश – ओलावृष्टि की
संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम
बारिश हो सकती है। बारिश के कारण तापमान
में कमी आ सकती है।