उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा की ये है माँग

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा की महत्त्वपूर्ण बैठक नंदा देवी परिसर अल्मोडा में सम्पन्न हुई।

 

 

 

 

 

 

 

आज की बैठक में श्री पी एस बोरा संरक्षक जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक सचिव डी के जोशी अध्यक्ष फार्मासिस्ट संघ  पी सी जोशी अध्यक्ष विकास भवन संघ गणेश भंडारी जिला अध्यक्ष एन एम ओ पी एस उत्तराखंड  सचिन टम्टा ब्लाक अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह महिपाल एन.एम.ओ.पी.एस हवालबाग,सिचाई विभाग संगठन के सचिव ललित मोहन भट्ट उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

वक्ताओं द्वारा पुरानी पेंशन बहाली,ए सी पी 10,16,26 , चतुर्थ कार्मिकों को स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर ग्रेड पे 4200 वाहन चालक को 2400 इग्नोर करते हुए 2800व 4800 ग्रेड पे प्रदान किया जाय। फार्मासिस्ट संघ में महानिदेशक स्तर से होने वाले स्थानांतरण को दुर्गम सुगम की सेवा को आनलाइन कर काउंसलिंग से स्थानांतरण किये जाये ।

 

 

 

 

 

फार्मासिस्ट संवर्ग में प्रथम ए सी पी के रूप में पूर्व की भांति चीफ फार्मासिस्ट का वेतन प्रदान किया जाय। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में चल रहे वित्त विहीन मान्यताओं को सवित्त किया जाय। बाल्य देखभाल में बीस प्रतिशत वेतन कटौती की व्यवस्था को समाप्त किया जाए।

 

 

 

 

 

प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति व स्थानांतरण की प्रक्रिया काउंसलिंग व विकल्पों के माध्यम से की जाय प्रयोगशाला सहायक को अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तरह उपार्जित अवकाश प्रदान किया जाय । मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य व उत्तरदायित्व का प्रख्यापन शासन स्तर से करने व उन्हें आहरण वितरण अधिकार प्रदान करने

 

 

 

 

व पूर्व में गृह जनपद से बाहर पदोन्नति प्राप्त सदस्यों को गृह जनपद में तैनात करने आदि मांगों पर प्रभावकारी निर्णय लिए जाने की मांग की है और अधिक से अधिक संख्या में सहयोगी संगठनों से हल्द्वानी प्रदेश कार्यकारिणी के अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *