पुलिस के वाहन रोकने पर धारचूला विधायक ने कर दी ये मांग

0
ख़बर शेयर करें -

 

धारचूला विधायक हरीश धामी के वाहन को बलुवाकोट में पुलिस ने रोक दिया। इससे विधायक बेहद नाराज हैं और उन्होंने उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।

 

 

 

 

 

उन्होंने मामले में आईजी और एसपी से भी वार्ता की है।धामी ने बताया कि वह शनिवार को अपनी विधानसभा धारचूला क्षेत्र के भ्रमण पर जा रहे थे। दोपहर 12 बजे बलुवाकोट के पास मित्र पुलिस ने तलाशी के नाम पर उनकी गाड़ी रोक दी।

 

 

 

 

 

बताने के बाद भी पुलिस का रवैया परेशान करने वाला था। उन्होंने सोशल मीडिया में कहा है कि मित्र पुलिस अपने क्षेत्र के विधायक तक को नहीं पहचान रही है तो इनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं। विधायक ने सोशल मीडिया में की गई पोस्ट में लिखा है कि आम जनता के साथ पुलिस का कैसा व्यवहार होता होगा यह सोचनीय है।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने लिखा है कि जहां एक तरफ खनन माफिया और शराब तस्कर खुले आम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विधायक और आम जनमानस को परेशान किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करें। विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मामले को सक्षम अधिकारियों के समक्ष उठाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *