इस तिथि को होगा वन दरोगा का फिजिकल टेस्ट दिखिये पूरी खबर
देहरादून– आगामी 28 और 29 जून को देहरादून में वन दरोगा परीक्षा के तहत फिजिकल टेस्ट होने जा रहे है। जिसको लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन दरोगा का फिजिकल टेस्ट की दो भाग हैं।
जिसमें से एक नापतोल का है जिसमें लंबाई और वजन मापा जाएगा। तो वहीं दूसरे पार्ट में दौड़ होनी है जिसमे 4 घंटे में 24 किलोमीटर की दौड़ होनी है।
यूकेएसएसएससी सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 4 घंटे में 24 किलोमीटर दौड़ के लिए रायपुर स्टेडियम और उसकी अप्रोच रोड को चयनित किया गया है, जो कि 2 किलोमीटर का परिसर है
और इस तरह से 12 चक्कर हर एक अभ्यर्थी को लगाना होगा। उन्होंने बताया कि यह दौड़ पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसके तहत हर एक अभ्यर्थी को और रेडियो कॉलर लेकर दौड़े ना होगा और जैसे ही वह अपनी दौड़ पूरी कर लेगा। तो वह, अपने आप मैप में अपडेट हो जाएगा। इस तरीके से पारदर्शिता मैं किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।