विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की बैठक में अधिकारियों और बैंकर्सो को दिए ये आवश्यक निर्देश

ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए संतृप्ति अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने विकास भवन सभागार में बैठक कर अधिकारियों और बैंकर्सो को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत आगामी 30 जून तक जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों तथा बैंकर्सो को निर्देश दिए कि सभी मिशन मोड में कार्य करते हुए लोगों को कैंप के माध्यम से इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत बीमा करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के साथ ही शत प्रतिशत लोगों का योजना में बीमा कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा के सभी वर्करों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसी तरह मुख्य कृषि अधिकारी को सभी किसान सम्माननिधि प्राप्तकर्ताओं को, दुग्ध संघ को उनके सभी सदस्यों को, सहायक निबन्धक सहकारिता विभाग को उनके समस्त समितियों के सदस्यों को, समाज कल्याण सभी पेंशन योजना प्राप्तकर्ताओ को, चिकित्सा विभाग को आशा वर्करों , ग्राम्य विकास विभाग सभी एसएचजी सदस्यों को उक्त दोनों योजनान्तर्गत आच्छादित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिन विभागों के अंतर्गत जितने भी लाभार्थी हैं उन सभी लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश देते हुए सभी बैंक प्रबधकों को अपनी सभी शाखाओं में एक-एक हजार आवेदन पत्र तथा अन्य शाखाओं को पाँच-पाँच सौ फार्म रखते हुए कैम्प लगाने कर के हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों और बैंकर्सो को आपसी समन्वय के साथ कार्य कर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंकों द्वारा भी कैंप में पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र के साथ प्रतिभाग करने तथा प्रर्याप्त मात्रा में प्रचार-प्रसार की समाग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी प्रवीण गर्बयाल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, खान विकास अधिकारी कविंद्र पंत आदि उपस्थित रहे।