जोशीमठ को लेकर कैबिनेट बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसले

जोशीमठ की आपदा को लेकर सरकार क्या करेगी। देश का सबसे शाक्त कानून कैबिनेट में इस लाया जएगा।लकेपाल के परीक्षा के लिए आवेदन दोबरा नही करना होगा। नकल विरोधी कानून को लेकर कैबिनेट में हुई चर्चा
धामी सरकार नकल विरोधी काननू बनाने की कर रही तैयारी।।देश का सबसे सख्त कानून बनानाये जाने को लेकर लिया गया निर्णय जोशीमठ 45 corer दिया गया था 5 जगहों को कीया जा रहा है नामित।
हेलंग, पीपल कोठी, ढाक, किराया अब बढ़ कर दिया जाएगा। शिफ्ट हुए लोगों को दिया राज्य सरकार देगी किराया।राहत शिविर में रह रहे लोग को प्रीति दिन 450 रुपये प्रीतव्यत देगी सरकार।
प्रभावित लोगों को नामरेगा के तर्ज पर दिया जाएगा रोजगार।। बिजली, पानी के बिल भी माफ करिगी सरकार।। कॉमेरसेल लोन के लिए भारत सरकार से अनुमति ली जाएगी।।
जोशीमठ में आये दिन बदलाव के लिए मुख्यमंत्री ले सकेंगे तत्काल निर्णय।।बसभी मंत्री देंगे एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में।।।