सात लाख की स्मैक के साथ सोमेश्वर में बरेली का एक तस्कर गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था धंधा

अल्मोड़ा। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी में रोक लगाने के लिए पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। अब सोमेश्वर पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ ने 74.04 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व में सोमवार देर रात एसओजी, एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गोलू गैराड़ मंदिर के समीप ताकुला रोड पर फिरोज खान पुत्र शब्बू खान, निवासी खाता नगरिया, निकट ईदगाह थाना मिलक जिला रामपुर के कब्जे से 74.04 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचने की फिराक में आरोपी
थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया है कि फिरोज खान फतेहगंज बरेली से स्मैक लाकर बागेश्वर की तरफ ले जा रहा था। बताया कि स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचने की फिराक में था। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब सात लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार टीम में यह रहे शामिल
यहां पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सूरज बोरा शामिल रहे।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट