बागेश्वर के युवाओं को टाटा मोटर्स में मिलेगा रोजगार
जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर में टाटा मोटर्स NTTF पन्तनगर व सानंद गुजरात के प्लेसमेंट अधिकारियों को आमंत्रित कर रोजगार/भर्ती मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानोें से आये 24 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया ।
जिनका आॅनलाइन माध्यम से परीक्षा ली गई। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को गुजरात या पन्तनगर में साक्षात्कार व मेडिकल परीक्षण हेतु बुलाया जायेगा। जिसके उपरान्त अन्तिम रूप से चयन किया जायेगा।
इस मेले में टाटा मोटर्स पन्तनगर की ओर से कम्पनी के प्रतिनिधि श्री सूरज कुमार मिश्रा व श्री शशि प्रकाश ने प्रतिभाग किया। उक्त मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री बिक्रम सिंह टंगड़िया, अनुदेशक श्री नवीन चन्द्र पाटनी, वरिष्ठ सहायक श्रीमती ललिता चैहान, श्री हेमन्त कुमार व श्रीमती इन्दिरा कठायत आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया