ऑनलाइन ठगी का शिकार बना युवक, जालसाज ने लगा दी 27 हजार की चपत, आप भी रहे सावधान
नैनीताल। साइबर ठगों ने मल्लीताल निवासी एक युवक से 27 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल क्षेत्र निवासी संदीप ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 22 मार्च को उसने इंस्टाग्राम में एक फोन का विज्ञापन देखा और विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन के संबंध में जानकारी ली।
रिफंड के चक्कर मे गवा दिए 27 हजार रुपये
संदीप के मुताबिक जब उसने फोन की कीमत के भुगतान के बाबत पूछताछ की तो उसे भुगतान के साथ रिफंड की भी जानकारी दी गई। संदीप ने फोन के एवज में कुछ पैसा गूगल पे किया तो उसे कुछ रिफंड भी मिल गया। इस तरह संदीप पैसा भेजता रहा और उसे रिफंड मिलता रहा। रिफंड मिलता देख संदीप ने 27 हजार रुपये गूगल पे कर दिए लेकिन उसके बाद रिफंड आना बंद हो गया।
साइबर ठग ने रिफंड के लिए और रुपये कहा भेजने को
संदीप ने जब संबंधित नंबर पर फोन कर धनराशि वापस करने की मांग की तो उसे बताया कि धनराशि वापस करने के लिए उसे एक बार फिर से 11 हजार रुपये भेजने होंगे। संदीप ने और पैसा न होने की बात कही तो दूसरी ओर से फोन काट दिया गया। इसके बाद संदीप को ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट